main slideअंतराष्ट्रीय
संघ- आसियान के शिखर सम्मेलन पर यूक्रेन युद्ध और अमेरिका-चीन तनाव का साया!

आसियान शिखर सम्मेलन(Summit) पूरा होने से पहले हुए ईस्ट एशिया समिट (पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन) में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, चीन के प्रधानमंत्री ली किचियांग और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने भी भाग (Summit) लिया।
साझा विज्ञप्ति का पहला ड्राफ्ट देखा था। उसमें शिखर सम्मेलन के दौरान नेताओं ने जो बातें कहीं, उसका जिक्र है। बाली में जो बाइडन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग पहली बार आमने-सामने होंगे।
बाइडेन ने ईस्ट एशिया समिट में ‘आजाद और खुले’ एशिया-प्रशांत की चर्चा की। यह सीधे तौर पर चीन की आलोचना है। क्षेत्र में समुद्री विवाद को चीन विभिन्न देशों के साथ द्विपक्षीय ढंग से हल करने की वकालत करता रहा है। मामले में अमेरिकी हस्तक्षेप की निंदा कर चुका है।