प्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

गोरखपुर में बढे डेंगू के केस

गोरखपुर । डेंगू मरीजों (cases of dengue) की संख्या गोरखपुर में बढ़कर 222 हो गई है। डेंगू के केस लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। इनमें से 142 शहरी इलाके के तो 80 ग्रामीण इलाके में संक्रमित (cases of dengue) मिल चुके हैं।

इसके अलावा चार महिलाएं भी डेंगू से पीड़ित हैं। जिसमें अल्लापुर में 24 साल की, दीवान बाजार में 40 साल की, अग्रवाल भवन निवासी 50 साल की और जिला अस्पताल निवासी 26 साल की महिला डेंगू से पीड़ित।

पिपरौली क्षेत्र के बहरामपुर निवासी 12 साल का बच्चा भी डेंगू से पीड़ित मिला है। जिला अस्पताल की एक महिला कर्मचारी भी डेंगू पीड़ित हो गई है। इन मरीजों में 8 अस्पताल में भर्ती हैं। जबकि एक का घर पर इलाज चल रहा है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button