main slideप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

नौकरीपेशा युवती को महंगा पड़ FB पर रिक्वेस्ट

इंदौर । इंदौर (request) की नौकरीपेशा युवती को फेसबुक की अनजानी रिक्वेस्ट (request) एक्सेप्ट करना पड़ा महंगा । इंटरनेशनल ब्रांड की घड़ियों के चक्कर में युवती ने बिजनेस शुरू करना चाहा। इस चक्कर में आकर तीन लाख रुपए भी आरोपियों के खाते में ट्रांसफर कर दिए।

धोखाधड़ी करने और झूठे वादे करने के मामले में केस दर्ज किया है जब बात करने के लिए फोन लगाया तो दोनों के फोन बंद आए। नौकरीपेशा युवती ने अब पुलिस की शरण ली है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता ज्योत्स्ना साहू एक कंपनी में काम करती है।

ज्योत्स्ना की पर पुलिस ने मिथलेश साहू और आलोक रत्ना के खिलाफ शिकायत दर्ज करी। पीड़िता ने बताया कि वह इंदौर के पलासिया इलाके में निजी कंपनी में जॉब करती है। उसकी फेसबुक पर 21 जून 2021 को मिथलेश से पहचान हुई थी।

झूठे वादे करके वह इससे जल्द ही करोड़ों रुपए कमा सकती है। फेसबुक के ही माध्यम से आलोक रत्ना ने भी संपर्क कर आईसीआईसीआई बैंक के खातो में 80 हजार रुपए मुझसे ले लिये। बाद में पता चला आरोपियों ने अपनी फर्जी आईडी से रिक्वेस्ट भेजी थी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button