खेल

न्यूजीलैंड दौरे के लिए रवाना हुई , अर्श पर रहने वाले प्लेयर्स ‘फर्श’ पर सोते नजर आए

दोनों टीमों के बीच 18 से 22 नवंबर तक तीन मैचों की 20 सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद 25 से 30 नवंबर तक तीन मैचों वनडे सीरीज खेली जाएगी. टी20 विश्व कप 2022 की नाकामी को पीछे छोड़ने के बाद टीम इंडिया अब न्यूजीलैंड दौरे पर कीवियों से दो-दो हाथ करने के लिए तैयार है. इसके लिए भारतीय टीम शनिवार को सिडनी से न्यूजीलैंड दौरे के लिए रवाना हो गई. न्यूजीलैंड दौरे पर भारत को तीन टी20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है.

 दोनों पारियों में मिलाकर ठोक दिए 93 रन, ‘विक्रम राठौड़ को मेरी बल्‍लेबाजी क्षमता पर भरोसा’
न्यूजीलैंड दौरे पर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को भारतीय टी20 टीम की कप्तानी सौंपी गई है. लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपने अकाउंट से इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी धनश्री वर्मा के इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशॉट शेयर किया है.

चहल के अलावा ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव नजर आ रहे हैं. चहल अपने साथी पंत के ऊपर अपना सिर टिकाकर फर्श पर लेटे हुए हैं, वहीं विकेटकीपर पंत भी सूर्यकुमार के पैरों पर अपना सिर रखकर सोने की एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं. इन सबके बीच सूर्यकुमार दीवार के सहारे कंधा टेक लगाकर सोते हुए दिख रहे हैं. चहल ने अगले वीडियो में फ्लाइट का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कैप्शन में,  वेलिंग्टन लिखा है. उनके अलावा मोहम्मद सिराज ने भी ऑस्ट्रेलिया के सिडनी से वेलिंग्टन रवाना होने का पोस्ट किया है.

न्यूजीलैंड दौरे के लिए सीनियर खिलाड़ियों- कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को आराम दिया गया है. उनके अलावा हेड कोच राहुल द्रविड़ को भी सपोर्ट स्टाफ से ब्रेक दिया गया है. न्यूजीलैंड दौरे के लिए मुनीष बाली को भारतीय टीम का फील्डिंग कोच नियुक्त किया गया और वह वीवीएस लक्ष्मण की अध्यक्षता वाले सहयोगी स्टाफ का हिस्सा होंगे.

दोनों टीमों के बीच 18 से 22 नवंबर तक तीन मैचों की ळ20क सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद 25 से 30 नवंबर तक तीन मैचों वनडे सीरीज खेली जाएगी.

न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टी20 टीम: हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान एवं विकेटकीपर), शुभमन गिल, इशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल , मो. सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक. न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम: शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान एवं विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button