विधायक फुरकान अली के कार्यों से प्रभावित लोग कांग्रेस में शामिल

पिरान कलियर।विधानसभा के ईमली खेड़ा गांव में दर्जनों ग्रामवासियों ने कांग्रेसी विधायक फुरकान अहमद द्वारा कराए गए विकास कार्य से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की। जिन्हें विधायक फुरकान अहमद से पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए हरसंभव समस्या से निज़ात का भरोसा दिलाया, ग्रामवासियों ने भी पार्टी की नीति पर कार्य करने और पुरजोर सहयोग करने का आश्वासन दिया।
जानकारी के अनुसार पिरान कलियर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम इमलीखेड़ा में ग्रामवासियों द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे बतौर मुख्यातिथि के रूप में क्षेत्री कांग्रेस के विधायक हाजी फुरकान अहमद ने शिरकत की, इस दौरान दर्जनों ग्रामवासियों ने विधायक फुरकान अहमद की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और पार्टी की रीति और नीति को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। इस दौरान ग्रामवासियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि विधायक फुरकान अहमद द्वारा क्षेत्र में चहुमुखी विकास कराया गया है, जिससे प्रभावित होकर वह पार्टी में आए हैं, ताकि विकास कार्यो को गति मिल सके, वही विधायक फुरकान अहमद ने बताया भाजपा की विकास विरोधी नीतियो से प्रभावित होकर लोग कांग्रेस का दामन थाम रहे हैं।लगातार कांग्रेस का जनाधार बढ़ रहा है, डबल इंजन सरकार में आमजन परेशान हैं, और भुखमरी की कगार पर पहुँच चुका है, ऐसे में सरकार के झूठे वायदों को जनता जान चुकी है और अपने हकहकूक के लिए कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे है।