उत्तर प्रदेश
निपुण भारत चौथा बैच समाप्त-आक्सीजन बाबा ने किया सभी से वृक्षारोपण करने की अपील !
ब्लाक संसाधन केन्द्र महुआ- निपुण भारत चौथा बैच समाप्त-आक्सीजन बाबा ने किया सभी से वृक्षारोपण करने की अपील* शिक्षा अधिकारी क्षेत्र-महुआ विनोद कुमार पटेरिया के कुशल नेतृत्व मे ब्लाक संसाधन केंद्र महुआ मे निपुण भारत मिशन के अंतर्गत संचालित चौथा बैच प्रशिक्षण समाप्त हुआ।सभी एआरपिओ ने विधिवत गतिविधि आधारित प्रशिक्षण दिया। प्राची सोनी, रितू अग्रवाल, सुरेन्द्र कुमार सोनी, जयकिशोर दीक्षित रामनवल सिंह, देवेन्द्र प्रताप सिंह, हेमलता सिंह, स्वाती त्रिवेदी, वैशाली गुप्ता, राधा अग्रवाल,आराधना पाण्डेय, माखनलाल, टेहकूराम,रानी निरन्जन, नीलम कुशवाहा, नूरजहाँ सिद्दीकी, मीना सैनी, गायत्री देवी, करूणा पाण्डेय, राखी, राशी सविता सहित सामूहिक रूप से सभी ने गतिविधियों मे भाग लिया। अनिरुद्ध सिंह, जयनारायण श्रीवास,डा. आनंद कुमार यादव, विवेक कुमार गुप्ता व विनोद पटेल सभी एआरपिओ ने सीमैट मंशानुरूप सभी को दिया प्रशिक्षण।
प्रशिक्षण समाप्त होने के अंतिम समय आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी. शिक्षा मित्र. प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड ने प्रशिक्षण को लाभकारी बताते हुए सभी को साधुवाद देते हुए सभी प्रशिक्षणार्थियों से अनुरोध किया कि सभी स्वतः वृक्षारोपण करें और दूसरों को भी प्रेरित करें अन्यथा भविष्य में पानी की बोतल की तरह आक्सीजन की बोतल लेना पडेगा।कुंडी खटखटाओ सभी को स्वतः वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करो।
वर्तमान में अत्यधिक मोबाइल प्रेम के कारण आपस मे बातचीत का अभाव व खामोशी का आलम पैदा हो रहा है।हमारी -गुठली बैंक -पद्धति को अपनाकर पौधों का लेनदेन आदान प्रदान कर आपसी संबंधों को मधुर बनाए। सभी ने आक्सीजन बाबा-अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया।सुनील कुमार, बलभद्र सिह राजपूत,ने सम्हाली व्यस्था सभी ने भोजन नाश्ते की तारीफ किया। दानिश सहायक लेखाकार, राजेश कुमार, अरविंद कुमार, चन्द्र शेखर तिवारी आदि ने भी व्यवस्था में किया भरपूर सहयोग।