अधिकारियों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के संचालन का प्रशिक्षण दिया गया
मैनपुरी 10 नवम्बर, 2022- पीठासीन अधिकारियों, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के संचालन के साथ-साथ मतदान प्रक्रिया के दौरान सामान्य कार्यो की भली-भांति जानकारी उपलब्ध कराने के लिए उन्हें प्रशिक्षण देने हेतु मास्टर ट्रेनर बारीकी से प्रत्येक कार्य की जानकारी करें यदि कहीं कोई संशय हो तो उसे आचार्य टी.ई.पी. सेंटर, पॉलिटेक्निक के प्रवक्ता से संवाद कर दूर करें। कंट्रोल यूनिट, बैलिट यूनिट, वी.वी. पैट के कनेक्ट करने से लेकर सीलिंग, पैकिंग, मॉकपोल आदि की प्रक्रिया से पूरी तरह वाकिफ हो लें ताकि मतदान कामिकों को प्रशिक्षण के दौरान किसी प्रकार का संशय आपके मन में न रहे। आपको जितनी अधिक अपने कार्यो के प्रति जानकारी होगी। आप उतनी ही आसानी से मतदान कामिर्कों को उनके दायित्वों, कतर्व्यों के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के संचालन के बारे में जागरूक कर सकेंगे।
उक्त उद्गार मुख्य विकास अधिकारी, प्रभारी अधिकारी कामिर्क विनोद कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में पीठासीन अधिकारियों, मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण देने हेतु मास्टर ट्रेनर के दूसरे दिन आयोजित प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि मतदान कामिर्कों के प्रशिक्षण के दौरान उन्हें सी.आर.सी. प्रक्रिया के बारे में अवश्य बताया जाए। मतदान के दिन मतदान प्रक्रिया प्रारंभ होने से पूर्व उपस्थित एजेंटों के सामने मॉकपोल की प्रक्रिया अवश्य कराई जाए।
मॉकपोल की प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात सी.आर.सी. कर क्रमिक टोटल का बटन दबाकर एजेंटों को दिखाया जाए। उसके उपरांत मशीन का बटन बंद कर सीलिंग की कायर्वाही की जाए। उन्होंने कहा कि माॅकपोल के दौरान यदि मशीन खराब हो तो उसे संबंधित जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट में से कोई एक अपने साथ ले जा सकता है। लेकिन यदि मतदान प्रक्रिया प्रारंभ होने के पश्चात मशीन खराब होने की दशा में उसे स्ट्रांग रूम में जमा करने की जिम्मेदारी पीठासीन अधिकारी की होगी। खराब मशीन के साथ-साथ उसके स्थान पर बदली मशीन दोनों को स्ट्रांग रूम में पोलिंग पार्टी ही जमा कराएगी। इसमें किसी भी प्रकार का कहीं कोई संशय न रहे, इस बारे में प्रशिक्षण के दौरान कामिर्कों को अवश्य बताया जाए।
आचार्य क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान धीरेन्द्र कुमार यादव ने सामान्य प्रक्रिया, टेण्डर, चैलेंज वोट, लिफाफों में रखने वाले दस्तावेजों की सीलिंग आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी, पाॅलीटेक्निक के प्रवक्ता डा. राजीव गुप्ता ने कन्ट्रोल यूनिट, वैलिट यूनिट, वीवी पैट को क्रमानुसार आपस में जोड़ने, ईवीएम में आने वाले लिंक, क्लाॅक, 2.1, पे्रस, वी.वी. पैट नाॅट रिस्पाॅड आदि एरर के बारे में विस्तार से मास्टर ट्रेनर को जानकारी दी साथ ही मास्टर ट्रेनर की शंकाओं का भी समाधान किया। इस अवसर पर उप जिला निवार्चन अधिकारी राम जी मिश्र, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार वमार् सहित समस्त मास्टर ट्रेनर उपस्थित रहे।