main slide
छोटी सी बात पर करदी महिला की पिटाई , मुकद्दमा दर्ज
किशनी – थाना क्षेत्र के गांव हर्राजपुर निवासी राधा देवी पत्नी योगेश तिवारी ने तहरीर दी कि 27 अक्टूबर की रात करीब आठ बजे उनके खेत में रखी लकडी को लेकर उनके गांव के छोटू उर्फ अतित व सोनू पुत्रगण अर्जुन सिंह चौहान,धर्मपाल पुत्र प्रयाग नरायण दुबे ने उनके घर पर आकर उनके साथ गालीगलौज की और लात घूंसों और डण्डों से मारपीट की। पुलिस से मामला दर्ज कर लिया है।