main slideप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराष्ट्रीय

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए घरों का करेंगे उद्घाटन : पीएम मोदी 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के तहत मध्य प्रदेश में बने 1.75 लाख घरों का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए हो गई है। सबसे पहले राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनका धन्यवाद किया। प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में भाग लेंगे और योजना के कुछ लाभार्थियों के साथ भी बातचीत कर रहे हैं।

पीएम मोदी ने शुक्रवार को कहा था कि 2022 तक गरीबों को मकान उपलब्ध कराने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा था कि यह 2022 तक देश में हर परिवार को घर देने के लक्ष्य को प्राप्त करने का एक और महत्वपूर्ण कदम है। पीएम आवास योजना-ग्रामीण के तहत बनाए गए ये घर इस बात का प्रमाण हैं कि कोरोना महामारी भी विकास कार्यों को रोक नहीं पाई।

जानकारी के लिए बता दें कि PMAY शहरी और ग्रामीण गरीबों को किफायती आवास प्रदान करने के लिए 2015 में शुरू की गई भारत सरकार की एक आवास पहल है। PMAY का लक्ष्य मार्च 2022 तक दो करोड़ किफायती घर बनाना है।

क्या है प्रधनामंत्री आवास विकास योजना

बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उन गरीब परिवारों को घर दिए जाएंगे जिनके पास या तो कोई घर नहीं है या फिर जो कच्चे घरों और झोपड़ियों में रहते हैं। इस योजना में हर लाभार्थी को 1 लाख 20 हजार रुपये की मदद की जाती है। जिसे केंद्र और राज्य 60:40 के अनुपात में खर्च करते हैं। इसी के साथ योजना में अतिरिक्त राशि लाभार्थी अपने हिसाब से लगा कर योजना का लाभ ले सकता है।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button