कर्ज के बोझ में दबे परिवार ने खाया जहर !
बिहार के नवादा में कर्ज के बोझ में दबे एक परिवार ने जहर खा लिया. जहर खाने से पांच की मौत हो गई जबकि एक की हालत नाजुक बनी हुई है. जी मीडिया संवाददाता ने बताया नवादा नगर थाना क्षेत्र के न्यू एरिया मोहल्ले निवासी केदार लाल गुप्ता ने बुधवार की देर रात अपनी पत्नी और चार बच्चों के साथ जहर खा लिया. मरने वालों में घर के मुखिया केदार लाल गुप्ता, उनकी पत्नी अनिता कुमारी और तीन बच्चे प्रिंस कुमार, शबनम कुमारी, एवं गुड़िया कुमारी शामिल हैं. बताया जाता है कि मृतक घर के मुखिया केदार लाल गुप्ता शहर के विजय बाजार में फल का दुकान चलाते थे और उन पर का
मृतक प्रिंस कुमार ने मरने से पहले बयान दिया था कि उसने बाजार से कुछ लोगों से कर्ज लिया था.
पैसे वापस नहीं करने पर उनके परिवार को काफी प्रताड़ित किया जा रहा था. परिवार ने पैसा वापस करने को लेकर थोड़ा समय मांगा लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे और बार-बार धमकी दे रहे थे. जिसको लेकर हम लोगों ने जहर खा लिया. वहीं मरने से पहले घर के मुखिया केदार लाल गुप्ता ने बताया कि महाजन के द्वारा रुपए वापस करने को लेकर गाली गलौज एवं धमकी दिया जा रहा था जिससे तंग आकर परिवार के साथ जहर खा लिया. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने बताया कि एक बच्चे की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने पावापुरी बींस रेफर कर दिया है. जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. मौके से पुलिस को अभी तक सुसाइड नोट बरामद नहीं है. प्रिंस के मरने से पूर्व दिए गए बयान के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.