main slideउत्तर प्रदेश

बायोमैट्रिक मशीन उपलब्ध हो के माध्यम से भी आवश्यक विवरण भर कर अपना डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र !

दिनाँक 09 नवम्बर, 2022 – मुख्य कोषाधिकारी बांदा श्री दिनेश बाबू ने बताया है कि जनपद कोषागार बांदा से पेंशन प्राप्त कर रहे समस्त पेंशनरों को सूचित किया जाता है कि समस्त पेंशनर्स अपना जीवन प्रमाण पत्र कोषागार में उपस्थित होकर जमा कर सकते है । कोषागार में उपस्थित होने के अलावा पेंशनर अपनी बैंक शाखा जहां से वह अपनी पेंशन प्राप्त करते है उसके माध्यम से भी अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करा सकते है ।
                        साथ ही भारत सरकार की वेब साइट WWW.jeevanpraman.gov.in के माध्यम से भी जमा कर सकते है । इसके लिये जनसुविधा केन्द्रों जहां पर बायोमैट्रिक मशीन उपलब्ध हो के माध्यम से भी आवश्यक विवरण भर कर अपना डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते है । उक्त के अतिरिक्त आधार नम्बर के माध्यम से अपने मोबाइल पर आधार फेस आर डी ‘adharfaceRD” एप डाउनलोड करके भी अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं। कोषागार बांदा से पेंशन प्राप्त करने वाले सभी पेंशनरों से अनुरोध है कि अपना जीवन प्रमाण पत्र वर्ष में एक बार जिस माह में देय हो, समय से अवश्य जमा करा दें ताकि कोषागार द्वारा उनकी पेंशन का ससमय भुगतान किया जाता रहे ।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button