
मैनपुरी:– अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि जिला पंचायत की बोर्ड बैठक दि. 11 नवम्बर को अपरान्ह 12 बजे आहूत की गयी थी, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा उप निर्वाचन-2022 की घोषणा होने के फलस्वरूप जनपद में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो जाने के कारण दि. 11 नवम्बर को आयोजित होने वाली बैठक स्थगित कर दी गयी है।