अपराध
कुरावली पुलिस ने सात पर करी शांतिभंग की कार्यवाही
कुरावली :– मंगलवार को थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग -अलग गांवों में झगड़ा कर रहे लोगों को गिरफ्तार कर उनपर शांतिभंग की कार्यवाही की गई। दरअसल आपको बता दें कि कुरावली थाना पुलिस ने सात लोगों पर शांतिभंग की कार्यवाही करी है। कुरावली क्षेत्र के अलग अलग जगहों से शांतिभंग कर रहे प्रेमपाल पुत्र संतोष, रोहित पुत्र महेशचंद्र निवासीगण नगला छिदू, रजनीश और अवनीश पुत्रगण जुगेंद्र निवासीगण सलेमपुर खिरिया, प्रशांत पुत्र विजय निवासी सेंट्रल जेल चौराहा फर्रुखाबाद, जुगेंद्र पुत्र अजय निवासी धरेंदा, शीलेंद्र पाल टोल प्लाजा आसपुर एटा पर एपीओ के पद पर कार्यरत है। जिन्हें आवश्यक लिखापढ़ी करते हुए एसडीएम न्यायालय भेज दिया।