अपराध
दबंग ने तोड़ा चकरोड रोकने पर मारपीट
किशनी – क्षेत्र के गांव बोझा निवासी कुसुमा देवी पत्नी विजेद्र ने बताया कि उसके खेत के चकरोड को गांव निवासी विकास व राज कमलेश सिंह और नीलम देवी पत्नी कमलेश सिंह ने तोड़ दिया इस दौरान लेखपाल ने चकरोड़ की पैमाइश भी की लेकिन यह लोग नहीं माने जब उसने रोकने का प्रयास किया तो इन लोगों ने उसे गाली गलौज करते हुए मारा-पीटा एसडीएम राम नारायण ने थाना पुलिस को मामले की जांच के आदेश दिए हैं।