राज्य

पति के बाद भाई और पिता की तरफ से धोखा!(फरमानी नाज़)

फरमानी नाज : सोशल मीडिया पर छोटी-छोटी वीडियो बनाकर गुलूकारी में मशहूर हुई फरमानी नाज से जुड़ी एक बड़ी खबर यह आ रही है कि उनके भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इतना ही नहीं फरमानी नाज़ (फरमानी नाज़) के भी के अलावा उनके पिता व जीजा को भी इसी में शामिल बताया जा रहा है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक पुलिस ने फिलहाल फरमानी नाज के सगे भाई अरमान सरिया को उसके लूट गिरोह समेत गिरफ्तार किया है. ऐसे में फरमानी नाज की बदौलत सुर्खियों में आने वाले इस परिवार पर बड़ा धब्बा लगा है.

जानकारी के मुताबिक मेरठ के थाना सरधना पुलिस ने आज एक सरिया लूट गिरोह का पर्दाफाश कर डाला. इस गिरोह में कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद 200 किलो सरिया भी बरामद कर लिया. साथ ही एक गाड़ी भी बरामद की है. जिसे लूट की घटना को अंजाम देने में इस्तेमाल किया जाता था. हाल ही में इस गिरोह ने सरधना और सरूरपुर में लूट की वारदात और डकैती की घटना को अंजाम दिया था.

पुलिस अफसरों की मानें तो फरमानी नाज का भाई अरमान ग्रुप के एक्टिव मेंबर्स में से एक है. इसके अलावा पिता और जीजा लूट के माल को खपाने में अहम किरदार अदा करते थे. यानी फरमानी नाज के परिवार के तीनो लोग (भाई, पिता और जीजा) पर डकैती की वारदात को अंजाम देने जैसे संगीन आरोप लगे रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह लोग डकैती के माल को बाजार में बेचने का काम करते थे. फिलहाल पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. बाकी लोगों की गिरफ्तारी के लिए कोशिशें की जा रही हैं.

भले ही फरमानी नाज का इन वारदातों से कोई लेना देना ना हो लेकिन इसके बाद उनके करियर को जरूर नुकसान पहुंचेगा. जिंदगी में कई तरह की परेशानियां झेलकर इस मुकाम तक पहुंची फरमानी नाज का करियर इस घटना के बाद एक नाजुक मोड़ पर आकर खड़ा हो गया है. ऐसे में उस कहावत का भी जिक्र किया जा सकता है, जिसमें कहा जाता है कि करता कोई है और भरता कोई है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button