main slideउत्तर प्रदेश
विभाग के खंडीय लेखाधिकारी के भ्रष्टाचार के खिलाफ बुंदेलखंड इंसाफ सेना का अनिश्चितकालीन अनशन !
प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग के खंडीय लेखाधिकारी के भ्रष्टाचार के खिलाफ बुंदेलखंड इंसाफ सेना का अनिश्चितकालीन अनशन आज 52वें दिन भी रहा जारी, जिसमें संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ए एस नोमानी ने कहा कि खंडीय लेखा अधिकारी शशिकांत शुक्ला के विरुद्ध भ्रष्टाचार के आरोप,अधिशासी अभियंता की जांच में साबित हो चुके हैं, इसके बावजूद भी उक्त अधिकारी को बचाने का काम किया जा रहा है, इसी से आक्रोशित होकर अनशन कारियों ने प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी से मांग की है
उक्त अधिकारी की जांच तत्काल सीबीआई से कराई जाए एवं उक्त अधिकारी के द्वारा किए गए भ्रष्टाचार कर कमाई गई काली कमाई की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए, जिससे भ्रष्ट अधिकारी के भ्रष्टाचार का खुलासा हो सके तथा दोषी अधिकारी व कर्मचारियों के विरुद्ध वसूली की कार्यवाही करते हुए मुकदमा पंजीकृत कर दंडात्मक कार्रवाई किया जाए ताकि भविष्य में कोई भी अधिकारी भ्रष्टाचार ना कर सके ! इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल वर्मा, अनशनकारी राम सजीवन ओंमकार,सुनील कुमार, राजाराम,नत्थू,राम मिलन, रामचंद्र आदि लोग मौजूद रहे!