लद्दाख में ऑफ रोडिंग टेस्ट(roading test) के दौरान स्पॉट हुई जिम्नी

नई दिल्ली. मारुति सुजुकी की जिस गाड़ी का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है वो अब जल्द ही सड़कों पर दिख सकती है. कंपनी की यूरोपियन मार्केट में सबसे पॉपुलर एसयूवी जिम्नी को अब कंपनी ऑटो एक्सपो के दौरान इंडिया में लॉन्च कर सकती है. हाल ही में कार के कैमोफ्लैज को ऑफ रोड टेस्टिंग (roading test) करते हुए लद्दाख में स्पॉट किया गया. इसके साथ ही महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा की मुश्किलें अब बढ़ती हुई दिख रही हैं. हार्ड कोर एसयूवी के तौर पर मार्केट में राज कर रहीं इन दो गाड़ियों का भी 5 डोर वर्जन कंपनी लॉन्च करने जा रही है और मारुति सुजुकी भी जिम्नी का 5 डोर वर्जन ही इंडिया में लॉन्च करेगी.
जिम्नी काफी लंबे समय से यूरोपियन मार्केट में टॉप सेलिंग एसयूवी में काउंट होती है. इसके बॉक्सी डिजाइन और ऑप रोडिंग कैपेबिलिटीज के कारण ये कई महंगी एसयूवी से भी ज्यादा अच्छा परफॉर्म करती है. हालांकि यूरोपियन मार्केट में जिम्नी का 3 डोर वेरिएंट ही बेचा जाता है लेकिन इंडिया में लोगों की डिमांड को देखते हुए 5 डोर वर्जन ही मार्केट में लाया जाएगा.
पेट्रोल इंजन में आएगी जिम्नी
सूत्रों के अनुसार जिम्नी में मारुति सुजुकी अपना सबसे पॉपुलर इंजन 1.5 k15 इंस्टॉल करेगी. इस इंजन से 104 बीएचपी की पावर और 138 एनएम का टॉर्क जनरेट होता है. इसमें फोर बाई फोर ऑप्शन भी होगा और ये मैनुअल व ऑटो दोनों ट्रांसमिशन में अवेलेबल होगी.
फीचर्स में भी खास
जिम्नी में 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एलईडी हैडलैंप्स, क्लाइमेट कंट्रोल एसी, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, ऑटो फोल्डिंग ओआरवीएम के साथ ही एप्पल और एंड्रॉयड प्ले जैसे कई फीचर्स देखने को मिलेंगे. वहीं सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो इसमें 6 एयरबैग, एबीएस और ईबीडी, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल डिसेंट और होल्ड कंट्रोल जैसे फीर्च होंगे. साथ ही हाई बीम असिस्ट, वीविंग अलर्ट और लेन डिपार्चर वार्निंग जैसे फीचर्स भी होंगे.
थार-गुरखा के लिए परेशानी
जिम्नी के लॉन्च होने के साथ ही थार और गुरखा के लिए परेशानियां बढ़ सकती हैं. दोनों ही गाड़ियों के 5 डोर वर्जन लॉन्च होने वाले हैं. ऐसे में जिम्नी का भी 5 डोर वर्जन लॉन्च होने के बाद लोगों का झुकाव इस गाड़ी की तरफ जा सकता है.