main slideउत्तर प्रदेश

हर इलाके में मिल रहे डेंगू के मरीज, स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल ,ये उपाय कर खुद को रखें सुरक्षित

लखनऊ के हर इलाके में डेंगू के मरीज मिल रहे हैं। हालात ये हो गए हैं कि स्वास्थ्य विभाग के पसीने छूट रहे हैं। अफसर फील्ड विजिट कर हालात का जायजा ले रहे हैं। डेंगू पर काबू पाने में नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग नाकाम नजर आ रहे हैं। लखनऊ में रविवार को भी डेंगू के 42 नए मरीज मिले। अस्पतालों में डेंगू के लिए आरक्षित वार्ड में बेड बढ़ाने पड़े हैं, पर मरीजों के आने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। निजी अस्पतालों में डेंगू से पीड़ित काफी मरीज भर्ती हैं। डेंगू पर नियंत्रण के लिए नगर विकास मंत्री अरविंद शर्मा, मंडलायुक्त रोशन जैकब, डीएम सूर्यपाल गंगवार और नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। लखनऊ में लगभग हर क्षेत्र में डेंगू के मामले मिल रहे हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के तहत चंदननगर में 4, इंदिरा नगर में 4, अलीगंज में 5, ऐशबाग में 4, रेडक्रॉस में 4, सिल्वर जुबली में 5, एनके रोड में 5, चिनहट में 4, टूड़ियागंज में 4, मलिहाबाद में 3 नए केस मिले। लोकबंधु अस्पताल में 43 मरीज भर्ती हैं। इनमें से तीन की एलाइजा जांच में तो 40 की कार्ड जांच में डेंगू की पुष्टि हुई है। बलरामपुर अस्पताल में 24 तो सिविल में 14 मरीज डेंगू के भर्ती हैं। वहीं, सात घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया है।

  • डीएम ने किया औचक निरीक्षण, कहा-अस्पताल में बेड, ब्लड, प्लेटलेट्स की कोई कमी नहीं
  • डीएम सूर्य पाल गंगवार रविवार को अचानक सिविल अस्पताल के डेंगू वार्ड पहुंच गए। उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डीएम ने कहा कि सिविल अस्पताल में डेंगू मरीजों के लिए बेडों की संख्या को बढ़ा कर 40 कर दिया गया है। पहले यहां 20 बेड आरक्षित थे।
  • डीएम ने कहा, हॉस्पिटल में बेड, ब्लड और प्लेटलेट्स की कोई कमी नहीं है। सभी रोगियों को तत्काल जांच कराते हुए उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। अस्पताल प्रशासन को सभी मरीजों को तत्काल इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए गए हैं। डीएम ने वार्ड में भर्ती मरीज़ों व उनके परिवारीजनों से उपचार का फीडबैक भी लिया।

नया हेल्पलाइन नंबर जारी

  • डीएम ने बताया कि साफ , सफाई, फॉगिंग, लार्वा छिड़काव व डेंगू से संबंधित जानकारी या समस्या के लिए जिले के लोग नए हेल्पलाइन नंबर- 0522-4523000 पर कॉल करके शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
  • मंडलायुक्त ने अपनी टीमों के कार्यों का लिया जायजा

डलायक्त डॉ. रोशन जैकब ने रविवार को डेंगू व अन्य संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिए बनीं त्रिस्तरीय टीमों के कार्यों का जायजा लिया। खुद मंडलायुक्त ने ये टीमें गठित की हैं। रविवार को वे अचानक चंदरनगर, आलमबाग और गीतापल्ली पहुंचीं और टीमों के कार्यों को देखा। उन्होंने लोगों से बातचीत कर उन्हें जागरूक भी किया। अफसरों ने उन्हें बताया कि घर घर जाकर लार्वा चेक किए जा रहे हैं और एंटीलार्वा का छिड़काव हो रहा है।

साथ ही लोगों को यह भी बताया जा रहा है कि डेंगू से पीड़ित होने पर घबराने की जरूरत नहीं है। उन्हें जरूरी मात्रा में तरल पदार्थों के उपयोग की सलाह दी जा रही है। साफ-सफाई में प्रशासन का सहयोग करने व कूड़ा इधर-उधर नहीं फेंकने के लिए कहा गया, गंदगी फैलाने पर कार्रवाई की जाएगी।

सफाई कर्मचारियों को हफ्ते में एक दिन नालियों की सिल्ट साफ करने के भी निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त, मुख्य चिकित्साधिकारी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी उपस्थित रहे।

मंत्री ने अर्जुनगंज से खुर्रमनगर तक किया निरीक्षण

नगर विकास विभाग मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने जोन-4 में अर्जुनगंज से खुर्रमनगर तक एवं जोन सात में इंदिरानगर का निरीक्षण किया। इस दौरान के उनके साथ नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह भी रहे। संचारी रोगों को खत्म करने में सरकार व नगर निगम से सहयोग करने की अपील की गई।

  • ये छोटे-छोटे उपाय कर आप भी बनें डेंगू को खत्म करने में मददगार
  • वाटर टैंक व कंटेनरों को ढक कर रखें, घर के अंदर व आसपास पानी को जमा न होने दें।
  • कंटेनर, कबाड़, टायर व नारियल के खोल में पानी जमा न होने दें।
  • घरों और होटल के वाटर टैंक में लार्वा खाने वाली मछलियां पालें।
  • बर्ड बाथ, फूलदान में हर सप्ताह पानी बदलें।
  • सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें।
  • पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें।
  • बुखार होने पर चिकित्सक के परामर्श के उपरांत ही दवा का उपयोग करें।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button