मोनालिसा (Monalisa)ने बिखेरे जलवे

मोनालिसा: मोनालिसा (Monalisa) भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस में शुमार हैं. उन्होंने अपने काम से एक अलग पहचान बनाई है. अभिनेत्री भोजपुरी में सबसे महंगी एक्ट्रेस में से एक मानी जाती हैं. हालांकि मोनालिसा को भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़े हुए काफी समय बीत चुका है.
मोनालिसा का असली नाम अंतरा बिस्वास है और इसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं. वहीं, अभिनेत्री ने अपने करियर की शुरुआत उड़िया फिल्मों के जरिए की थी.
अभिनेत्री अभी तक भोजपुरी में 100 से भी ज्यादा फिल्में कर चुकी हैं. हालांकि भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ने के बाद वह इन दिनों बॉलीवुड और टीवी सीरियल्स में नजर आ रही हैं.
मोनालिसा ने फेमस रियलिटी शो बिग बॉस 10 में हिस्सा लिया था. जिसके बाद उन्हें बॉलीवुड और हिन्दी सीरियल्स में काम मिलना शुरू हुआ था.
अभिनेत्री ने स्टार प्लस के शो नजर से अपनी शुरुआत की थी. उन्होंने इसमें एक डायन का रोल निभाया था. वहीं, इन दिनों वह रात्रि के यात्री 2 में नजर आ रही हैं.
मोनालिसा की पर्सनल जिंदगी की बात की जाए तो उन्होंने बिग बॉस 10 के दौरान विक्रांत से शादी की थी. अभिनेत्री अक्सर अपने पति के साथ फोटोज शेयर करती रहती हैं. वहीं हाल ही में उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
मोनालिसा इन तस्वीरों में हमेशा की तरह बेहद सुंदर लग रही हैं. उन्होंने इसमें एथनिक आउटफिट कैरी किया है. मोनालिसा ने इसमें डार्क ग्रीन कलर का शरारा और ब्लाउज पहना हुआ है. वहीं इसके साथ रेड कलर की लॉन्ग जैकेट पहनी हुई है.
इसके अलावा अभिनेत्री ने इसमें राउंड इयररिंग्स पहने है. इसके अलावा उन्होंने अपने बालों को बांधा हुआ है. मोनालिसा इस पूरे लुक में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. साथ ही लाइट मेकअप किया है.