खेल

भारतीय टीम(Indian team) ने 71 रनों की विशाल जीत हासिल की

भारत और जिम्बाब्वे: भारत और जिम्बाब्वे के बीच मेलबर्न के मैदान पर खेला जाने वाला 42वां मैच टी20 विश्वकप का आखिरी लीग स्टेज का मैच है जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर्स में 4 विकेट खोकर 186 रन का स्कोर खड़ा कर दिया है. भारतीय टीम के लिये सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल ने इस मैच में अर्धशतकीय पारियां खेली और आखिरी 5 ओवर्स में भारतीय टीम ने 79 रन जोड़े.

वहीं रनों का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 17.2 ओवर्स में 115 रन के स्कोर पर सिमट गई और भारतीय टीम (Indian team) ने 71 रनों की विशाल जीत हासिल कर ली. इसके साथ ही भारतीय टीम अपने ग्रुप में टेबल टॉपर बन गया है और अब उसका मैच दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड की टीम के साथ गुरुवार (10 नवंबर) को होगा. भारतीय टीम अब यहां से सीधे एडिलेड जाएगी जहां पर इंग्लैंड उसका इंतजार कर रही होगी. वहीं पर न्यूजीलैंड की टीम का सामना बुधवार को सिडनी के मैदान पर पाकिस्तान से होगा.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button