main slideअंतराष्ट्रीय
अफगानिस्तान में भूस्खलन से एक व्यक्ति की मौत !
काबुल ,06 नवंबर – अफगानिस्तान में बदख्शां प्रांत के मैमई जिले में हुए भूस्खलन से एक व्यक्ति की मौत की हो गई है और दो अन्य लोग लापता हो गए हैं। सूचना और संस्कृति के प्रांतीय निदेशक कारी माजुदीन अहमदी ने रविवार को बताया कि यह घटना मैमई जिले के वारो इलाके में बीती शाम को हुई। उन्होंने बताया कि इस घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया है। भूस्खलन के बाद दो अन्य ग्रामीण लापता है।
उल्लेखनीय बदख्शां सहित अफगानिस्तान के कुछ हिस्सों में पिछले दो दिनों से बारिश हो रही है।