main slideमनोरंजन

‘टाइगर 3’ में कटरीना को टक्कर देगी टीवी की यह हसीना !

सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर 3’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म से सलमान खान और कटरीना कैफ का लुक सामने आ गया है। इसके अलावा, सामने आए टीजर से भी साफ हो गया है कि दोनों इस बार भी अपने एक्शन और रोमांस से फैंस का दिल जीतने के लिए तैयार हैं। वहीं, अब फिल्म से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आई है। दावा किया जा रहा है कि सलमान खान की फिल्म में एक नई एंट्री हुई है। इस फिल्म में टीवी की अभिनेत्री को कास्ट किया गया है, जो सीधा कटरीना कैफ को फिल्म में टक्कर देती हुई दिखाई देंगी।

‘टाइगर 3’ में नई एंट्री

दावा किया जा रहा है कि ‘टाइगर 3’ में टीवी एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा को कास्ट किया गया है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म मेकर्स ने सलमान और कटरीना की फिल्म ‘टाइगर 3’ में एक अहम किरदार के लिए नई एंट्री की है।

अभी तक इस कलाकार के नाम को छुपा कर रखा है। फिल्म के अन्य स्टार कास्ट ने इसे लेकर चुप्पी साध रखी है। हालांकि, सूत्रों की मानें तो राकेश बापट की एक्स वाइफ रिद्धि को फिल्म में अहम भूमिका मिली है। रिद्धि का नाम सामने आने पर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं।

कौन हैं रिद्धि डोगरा

रिद्धि टीवी की लोकप्रिय अभिनेत्री हैं और वह कई सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने मर्यादा: लेकिन कब तक? सावित्री, वो अपना सा समेत कई सीरियल्स में दिखाई दी हैं। वह ओटीटी की दुनिया में भी एक्टिव हैं। रिद्धि ने असुर, द मैरिड वूमन में नजर आई थीं। उनकी पर्सनल लाइफ भी चर्चा में रही। रिद्धि ने अभिनेता राकेश बापट से साल 2011 में शादी रचाई थी। हालांकि, दोनों का तलाक हो चुका है और अब दोनों एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं।

कब आ रही है

‘टाइगर 3’

‘टाइगर 3’ बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म होने वाली है। इस फिल्म का बजट 200 से 250 करोड़ बताया जा रहा है। फिल्म का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है। सलमान और कटरीना के अलावा, इस फिल्म में इमरान हासमी भी अहम किरदार में दिखाई देंगे। इमरान फिल्म में बतौर विलेन नजर आने वाले हैं। यह फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होने वाली थी लेकिन अब ‘टाइगर 3’ दिवाली पर रिलीज होगी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button