main slideराज्य

स्वतंत्र भारत के पहले मतदाता का 106 साल की उम्र में निधन !

स्वतंत्र भारत के पहले मतदाता श्याम सरन नेगी का आज उनके पैतृक स्थान कल्पा में निधन हो गया. उन्होंने 106 की उम्र में अंतिम सांस ली. किन्नौर के डीसी ने बताया कि श्याम सरन नेगी का आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने श्याम सरन नेगी के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा, ह्लस्वतंत्र भारत के पहले मतदाता और किन्नौर से संबंध रखने वाले श्याम सरन नेगी के निधन की खबर सुनकर दुःखी हूं. स्वतंत्र भारत के पहले मतदाता श्याम सरन नेगी का उनके पैतृक स्थान कल्पा में निधन हो गया. उन्होंने 106 की उम्र में अंतिम सांस ली.

स्वतंत्र भारत के पहले मतदाता 106 वर्षीय श्याम सरन नेगी ने दो नवंबर को कल्पा में अपने निवास आवास पर डाक मतपत्र के माध्यम से 14वीं विधानसभा चुनाव के लिए 34वीं बार मताधिकार का प्रयोग किया था. जुलाई 1917 को जन्में श्याम सरन देश के पहले मतदाता थे. उन्होंने 1951 में आजाद भारत में पहला वोट डाला था. वह लंबी उम्र होने के बावजूद हर बार बूथ पर जाकर वोट डालते थे लेकिन बुधवार को उन्होंने आखिरी बार घर पर ही वोट डाला था क्योंकि उनकी तबीयत खराब थी. सरन को चुनाव आयोग ने 2014 को आम चुनाव के दौरान ब्रांड एंबेसडर बनाया था.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button