अपराधउत्तर प्रदेश

मामूली विवाद में एक ही परिवार के 4 लोगों को मारपीट कर किया घायल !

बिछवा – थाना क्षेत्र के गांव नगला भजन में दावत के दौरान चप्पल फेकने के विवाद को लेकर गांव में एक परिवार के चार लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया मामले की तहरीर थाना पुलिस को दी गई है। गांव नगला भजन निवासी ब्रजभान पुत्र भगवान सिंह ने तहरीर देते हुए बताया कि उसके भाई सूरज भान पत्नी शशि पुत्र अर्पित योगेश को उसके गांव निवासी अशोक पुत्र अंतराम सुमित पुत्र अंतर राम अंतर राम पुत्र मिट्ठू लाल ने दावत के दौरान चप्पल फेंकने के शक को लेकर गाली गलौज की।

जब विरोध किया तो चारों लोगों को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसमें सभी लहूलुहान हुए हैं मामले की तहरीर थाना पुलिस को दी गई है पुलिस ने तहरीर के आधार पर घायलों का मेडिकल कराया है।

अश्लील फोटो को बायरल करने की धमकी देकर के दमाद ने युवती से ब्लैकमेल करके ठगे लाखों रुपए !

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button