बड़ी धूम-धाम से मनाया गया बाबा खाटू श्याम का जन्मदिन !

बिछवा : राजस्थान के सीकर में रींगस मोड़ से 17 किलोमीटर दूर बर्बरीक शीश के दानी दानी बाबा खाटू श्याम का जन्म दिवस देवउठनी एकादशी को क्षेत्र में विभिन्न जगह धूमधाम से मनाया गया गांव जैली में भक्तों ने मिलकर एक भंडारे का आयोजन किया साथी मंदिरों में वह प्रतिष्ठानों में केक काटकर लोगों ने आधुनिक तरीके से भगवान का जन्म दिवस मनाया। पावन धाम अंजनी मंदिर पर व शहीद आरएनएस स्कूल में काटी गई केक जैली में हुआ भंडारा।

क्षेत्र के पावन धाम अंजनी मंदिर पर स्थित बाबा खाटू श्याम के मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी लोग आज के दिन बाबा के दर्शन करने के लिए काफी दूर से पहुंच रहे थे सुबह विधि विधान से आचार्य स्वामी हरिदास महाराज ने बाबा का शृंगार कराने के साथ ही दर्शनों के लिए सारे दिन मंदिर को खुला रखा। साथी क्षेत्र के शहीद आर एन स्कूल जिरौली के प्रबंधक रौनक चौहान स्कूली छात्र छात्राओं ने आधुनिक तरीके से बैंड बाजों के साथ केक काटकर बाबा का जन्मदिन मनाया।
साथ ही गांव जैली निवासी इंद्रेश सिंह चौहान गुड्डू चौहान व समाजसेवी स्नेह लता चौहान द्वारा बाबा का विशाल भंडारा किया गया सबसे पहले भजन कीर्तन के साथ ही वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ बाबा की पूजा अर्चना की गई .
जेई कुर्रा ने शत प्रतिशत नेवर पेड वाले 6 गांव की विद्युत आपूर्ति कराई बंद। भंडारे से प्रसाद वितरण का कार्य शुरू हुआ जिसमें इंद्रेश सिंह चौहान गुड्डू चौहान स्नेह लता आदित्य सिंह सुनील कुमार प्रसाद पांडे लक्ष्मण सिंह एड उमेश सिंह राजेश सिंह सन्नू भदौरिया शैलेंद्र सिंह आदी चौहान स्नेह लता चौहान सीमा मिश्रा मोनू चौहान विवेक राठौर विष्णु मिश्रा के अलावा अन्य लोग लोग मौजूद रहे।