अंतराष्ट्रीय

पुतिन ने खेरसॉन के लोगों को शहर खाली (evacuate)करने को कहा

मास्को. रूस और यूक्रेन की जंग में आम लोगों को निशाना बनाने की घटनाएं लगातार बढ़ते देख रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने खेरसॉन के आम लोगों को शहर खाली (evacuate)  करने को कहा है. इसके साथ ही खेरसॉन शहर में 24 घंटे का कर्फ्यू लगाया दिया गया है. खेरसॉन यूक्रेन के उस इलाके का हिस्सा है, जिस पर रूस ने सितंबर में कब्जा कर लिया था. पुतिन ने चेतावनी दी है कि खेरसॉन प्रांत में रहने वाले नागरिकों को युद्धग्रस्त इलाके से निकल जाना जाना चाहिए. ऐसा माना जा रहा है कि इस सुझाव के बीच कि रूसी सेना निप्रो नदी के पश्चिमी तट को छोड़ने की तैयारी कर रही है.

अमेरिका ने शुक्रवार को यूक्रेन के लिए लगभग 400 मिलियन डॉलर के सुरक्षा सहायता पैकेज की घोषणा की है. इसमें T-72 टैंक और सतह से हवा में मार करने वाली हॉक मिसाइलों के नवीनीकरण के लिए अमेरिका पैसा देगा. जबकि कीव ने जर्मन लेपर्ड या यूएस अब्राम टैंकों की मांग की हैं. T-72 टैंक चेक गणराज्य के रक्षा उद्योग से आ रहे हैं. अमेरिका उनमें से 45 के नवीनीकरण के लिए पैसे का भुगतान कर रहा है. उधर यूक्रेन की सरकारी डाक सेवा ने पिछले महीने क्रीमिया के ब्रिज पर हमले के लिए एक स्मारक युद्धकालीन डाक टिकट जारी किया है. इस हमले के बाद रूस ने कीव के कई नागरिक ठिकानों पर हमला किया और पुतिन ने इसके लिए क्रीमिया के पुल पर हुए हमले को जिम्मेदार बताया था
जबकि रूस में पहले गुप्त रूप से काम करने वाले निजी सैन्य समूह वैगनर ने शुक्रवार को सेंट पीटर्सबर्ग शहर में अपना पहला आधिकारिक मुख्यालय खोला है. वैगनर के मालिक येवगेनी प्रिगोझिन ने हाल ही में पुष्टि की थी कि उन्होंने उस समूह की स्थापना की है, जिसके लड़ाकों को यूक्रेन के साथ-साथ लैटिन अमेरिका और अफ्रीका के देशों में तैनात किया गया है. उन्होंने पिछले हफ्ते अपनी कंपनी कॉनकॉर्ड के सोशल मीडिया पेज पर वैगनर का ऑफिस खोलने की घोषणा की थी.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button