धर्म - अध्यात्मप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

कार्तिक पूर्णिमा तक ब्रज में अन्नकूट उत्सव का आयोजन

मथुरा । दक्षिण (Annakoot festival) भारतीय शैली के श्री रंगनाथ मंदिर में कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष नवमी यानी अक्षय नवमी अन्नकूट उत्सव (Annakoot festival) का आयोजन किया गया। अन्नकूट उत्सव के लिए मंदिर में तैयारी 7 दिनों से चल रही थी। इस उत्सव में भगवान के बाद अगर सबसे ज्यादा दर्शनीय है तो वह है चावल से बने गोवर्धन पर्वत। अन्नकूट उत्सव के अवसर पर भगवान रंगनाथ का कृष्ण के रूप में श्रृंगार किया गया।

भगवान रंगनाथ अपनी कन्नी उंगली पर गोवर्धन पर्वत धारण किए हुए थे तो दाएं हाथ में मुरली धारण की थी।अन्नकूट उत्सव के दर्शन करने के लिए मथुरा वृंदावन से विधायक और पूर्व ऊर्जा मंत्री श्री कांत शर्मा द्वारिकाधीश मंदिर पहुंचे। दर्शन खुले श्रद्धालु भगवान रंगनाथ की जय जयकार करने लगे। श्रद्धालु अन्नकूट के दर्शन कर अपने धन्य महसूस कर रहे थे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button