प्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

निशुल्क बस सेवा उपलब्ध कराएगी हरियाणा सरकार

अंबाला । कॉमन (Haryana Government) एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) देने वाले अभ्यर्थियों के लिए अंबाला जिले में करीब 30 परीक्षा केंद्र (Haryana Government) बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर करीब 11 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। ग्रुप-C के पदों की भर्ती के लिए 5-6 नवंबर को होने वाली CET की परीक्षा के लिए 11 लाख 36 हजार 874 अभ्यर्थियों ने (6, 95, 241 पुरुष और 4, 41,628 महिला) अपना रजिस्ट्रेशन कराया है।

परीक्षा के लिए अंबाला समेत प्रदेश के 17 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 5 और 6 नवंबर को परीक्षा 2 शिफ्टों में होगी। सुबह परीक्षा का समय 10 से 11:45 बजे तक होगा। इसी प्रकार, शाम की शिफ्ट का समय 3 बजे से 4:45 बजे तक होगा। इस शिफ्ट के लिए रिपोर्टिंग टाइम दोपहर 1:30 बजे होगा। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक लाने ले जाने के लिए प्रत्येक जिले में DTC की जिम्मेदारी लगाई है। इस संदर्भ में सरकार द्वारा सभी महाप्रबंधकों को आदेश जारी किए गए हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button