राज्य
ट्रैक्टर (tractor)के ऊपर गिरा हाईटेंशन वायर
![(tractor)](https://vicharsuchak.in/wp-content/uploads/2022/11/2tar1.webp)
अनंतपुर: ट्रैक्टर (tractor)के ऊपर हाईटेंशन वायर गिर जाने से उसमें बैठे 4 मजदूरों मौत हो गई। वहीं 3 घायल भी हुए हैं। मामला आंध्रप्रदेश के अनंतपुर जिले का है।
घटना को लेकर अनंतपुर एसपी फकीरप्पा कागिनेल्ली ने बताया कि दरगाह होन्नूर से कई महिला मजदूर खेत से काम कर ट्रैक्टर में बैठकर वापस आ रहीं थी तब हाईटेंशन बिजली का वायर टूट गया है। यह तार टूटने के बाद ट्रैक्टर के ऊपर गिर गया। इसकी चपेट में आकर 4 महिला मजदूरों की मौत हो गई। 3 अन्य लोग घायल हुए हैं।