चीन ने किया स्पेस स्टेशन के आखिरी लैब मॉड्यूल मेंग्शन का प्रक्षेपण
चीन (Lab Module Mention) ने खुद का स्पेस स्टेशन स्थापित करने के लिए पूरी ताकत झोंक रहा है। इसके लिए वह अंतरिक्ष में यात्री भी भेज रहा है। स्टेशन पर लंबे समय तक रहने के लिए शेनझोउ-15 को तीन अंतरिक्ष यात्रियों के साथ भेजा जाएगा। चीन के एयरोस्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी कॉर्पोरेशन (Lab Module Mention) के मुताबिक इस साल स्पेस स्टेशन का निर्माण पूरा होने के बाद चीन एकमात्र ऐसा देश होगा जिसका अपना स्पेस स्टेशन होगा।
चीन अपने अंतरिक्ष स्टेशन के निर्माण को पूरा करने के लिए सही ट्रैक पर चल रहा है। अब तीसरी मॉड्यूल अंतरिक्ष में पहुंचने के बाद स्पेस स्टेशन का बनकर जल्द से जल्द पूरी तरह तैयार होना तय है। जुलाई में चीन ने तीन अंतरिक्ष यात्रियों को मिशन पर भेजा था। यह मिशन करीब छह महीने चलने वाला है। तियांगोंग अंतरिक्ष स्टेशन में शक्तिशाली वैज्ञानिक प्रयोग मंच के रूप में कार्य करेगा।