मनोरंजनवीडियो

ऋतिक रोशन की फाइटर की रिलीज डेट फिर खिसकी, अब इस तारीख को आएगी फिल्म

अभिनेता ऋतिक रोशन एक्शन फिल्म फाइटर के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। इसमें उनके साथ अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी। इसमें हॉलीवुड लेवल का एक्शन अवतार दिखने वाला है। अब एक बार फिर इस फिल्म की रिलीज डेट आगे खिसक गई है। फिल्म अगले साल 28 सितंबर को पर्दे पर आने वाली थी, लेकिन अब यह 25 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसके निर्देशन की कमान सिद्धार्थ आनंद ने संभाली है। अभिनेता ऋतिक ने एक पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान किया है।

उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, 25 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में मिलते हैं! प्तफाइटर। 28 सितंबर, 2023 को रिलीज डेट तय करने से पहले इसे अगले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज किया जाना था। उस वक्त भी इसकी रिलीज डेट को टाल दिया गया था। अब ऋतिक के फैंस को फिल्म देखने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा। फाइटर भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म होगी। ऋतिक इसमें एरियल स्टंट करते नजर आएंगे।

लगभग 250 करोड़ रुपये के बड़े बजट में बनने वाली इस फिल्म को हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषा में भी रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म का निर्माण वायकॉम 18 स्टूडियोज के बैनर तले ममता आनंद, रमन चिब्ब और अंकु पांडे कर रहे हैं। इस फिल्म में जाने-माने अभिनेता अनिल कपूर भी नजर आएंगे। सिद्धार्थ की इस फिल्म के लिए ऋतिक और दीपिका पादुकोण पहली बार साथ आ रहे हैं। फिल्म में ऋतिक और दीपिका दोनों एयर फोर्स ऑफिसर की भूमिका में नजर आ सकते हैं।

रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के लिए ऋतिक और दीपिका को हॉलीवुड के मंझे हुए स्टंटमैन ट्रेनिंग देंगे। ऋ तिक और दीपिका दोनों ने फिल्म के लिए अपनी शारीरिक संरचना में बदलाव किए हैं। फिल्म के कैरेक्टर के हिसाब से उन्होंने अपनी बॉडी बनाई है। यह पहला मौका नहीं है, जब सिद्धार्थ और ऋतिक किसी फिल्म में साथ काम कर रहे हैं। फाइटर से पहले दोनों फिल्म बैंग बैंग और वॉर में काम कर चुके हैं। ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थीं।

जलाशयों में दिखाई दे रही प्रवासी पक्षियों की अटखेलियाँ

ऋ तिक पिछली बार फिल्म विक्रम वेधा में नजर आए थे, जो 30 सितंबर को बड़े पर्दे पर आई थी। फिल्म में ऋतिक के अलावा सैफ अली खान, राधिका आप्टे और रोहित सराफ ने भी अभिनय किया है। यह 2017 की तमिल फिल्म विक्रम वेधा की हिंदी रीमेक है। जोर-शोर से प्रचार-प्रसार करने के बावजूद यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई। इसने अब तक भारत में मात्र 77.51 करोड़ रुपये कमाए हैं। फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में 36.94 करोड़ रुपये बटोरे थे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button