main slideप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराष्ट्रीय

मोरबी पुल हादसा: Supreme Court पहुंचा मामला, 14 नवंबर को होगी सुनवाई

नई दिल्ली: गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे में मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अब तक 135 लोगों की मौत हो चुकी है। इस हादसे पर देश-विदेश के नेताओं ने दुख जताया है। वहीं अब ये मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। कोर्ट में याचिका दायर कर सेवानिवृत्त न्यायाधीश की देखरेख में तत्काल न्यायिक आयोग नियुक्त करने की मांग की गई है। इसके अलाला याचिका में राज्य सरकारों को पुराने और जोखिम भरे स्मारकों, पुलों के सर्वेक्षण के लिए समिति बनाने के निर्देश देने की मांग की गई है। हादसे को लेकर दायर इन जनहित याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट 14 नवंबर को सुनवाई करने के लिए तैयार हो गया है

वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज मोरबी जाकर स्थिति का जायजा लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीन बजकर 45 मिनट पर हादसे वाली जगह पर पहुंचेंगे। उनके साथ मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल व आला अधिकारी भी होंगे। इसके बाद चार बजे वह अस्पताल में घायलों से मिलेंगे। चार बजकर 15 मिनट पर एसपी कार्यालय पहुंचेंगे। इससे पहले उन्होंने कल अधिकारियों के साथ उच्च-स्तरीय बैठक भी की थी।

स्टील मैन जमशेद जे ईरानी का निधन, 86 की उम्र में ली अंतिम सांस

दूसरी तरफ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोरबी हादसे के बाद दर्ज की गई एफआईआर में पुल की मरम्मत करने वाली कंपनी का नाम तक नहीं है। बता दें, पुलिस ने इस मामले में अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button