main slideराष्ट्रीय

एलपीजी सिलेंडर के दामों में भारी कटौती !

आज एक नवंबर है और आज एलपीजी सिलेंडर के दामों में भारी कटौती की गई है. कॉमर्शियल सिलेंडर आज से 115 रुपये सस्ता हो गया है.  आज एक नवंबर है और एलपीजी सिलेंडर के दामों में भारी कटौती की गई है. आज से एलपीजी गैस सिलेंडर 115 रुपये सस्ता हो गया है. दामों में बड़ी कटौती देश में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों  में हुई है. घरेलू सिलेंडर के दामों में पिछले 6 जुलाई के बाद से अबतक कोई बदलाव नहीं हुआ है. महीने के पहले दिन खुशखबरी, आज से 100 रुपये सस्ता हो गया है  सिलेंडर  ,  आज 1 नवंबर से दिल्ली में इंडेन के 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर के दाम 115.5 रुपये, कोलकाता में 113 रुपये, मुंबई में 115.5 रुपये, चेन्नई में 116.5 रुपये कम में मिलेगा. इससे पहले 1 अक्टूबर को भी इस सिलेंडर के दाम 25 रुपये कम हुए थे

  • चार महानगरों में आज से जारी नई कीमतें 
  • दिल्ली में 19 किलो का सिलेंडर 1859.5 रुपये की जगह 1744 रुपये में मिलेगा.
  • कोलकाता में 1846 रुपये में मिलेगा, पहले यह 1995.50 रुपये में मिलता था.
  • मुंबई में 1844 रुपये की जगह आज से 1696 रुपये में मिलेगा.
  • चेन्नई में 1893 रुपये में मिलेगा, इससे पहले 2009.50 रुपये में मिल रहा था.
  • हर महीने की पहली तारीख को नए रेट होते हैं जारी
lpg gas
lpg gas

बता दें कि देश की गैस कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडरों के दाम जारी करती हैं. कमर्शियल एलपीजी गैस का इस्तेमाल अधिकतर होटलों, खाने पीने की दुकानों आदि में होता है.

इससे उन्हें दाम में कमी से बड़ी राहत मिलेगी लेकिन घरेलू गैस की कीमतों में पिछले कई महीनों से कोई बदलाव नहीं हुआ है जिससे घरेलू किचन में काम करने वाली गृहणियों को फिलहाल दाम में कोई राहत नहीं मिली है.

बता दें कि यह लगातार छठवां महीना है ,जब कमर्शियल गैस के दाम घटे हैं.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button