खाना पकाना

नमकीन बिस्किट के किनारों पर क्यों बनी होती है डिज़ाइन?( design ) 

नमकीन बिस्किट : हमारे आस-पास न जाने कितनी ऐसी चीज़ें होती हैं, जो हम देखते तो रोज़ाना हैं, लेकिन उसके बारे में ज्यादा कुछ जानने की कोशिश नहीं करते. मसलन कैप पर पॉम-पॉम क्यों लगे होते हैं या फिर हमारे हाथ में ही रहने वाली पेन की कैप पर एक छोटा छेद क्यों बना होता है? एक ऐसा ही सवाल ये भी है कि अक्सर नमकीन बिस्किट के किनारों पर डिज़ाइन( design )  क्यों बनी होती है?

आपने भी देखा होगा कि ज्यादातर नमकीन बिस्किट में किनारे की तरफ कुछ डिज़ाइन बनी हुई होती हैं. ज्यादातर बिस्किट में ये डिज़ाइन छोटे-छोटे और गोल होते हैं, लेकिन आपने कभी सोचा है कि आखिर ऐसा क्यों होता है? क्या ये सिर्फ खूबसूरत दिखने के लिए होते हैं या फिर इनका कुछ काम भी होता है? इसका जवाब एक टिकटॉक स्टार ने अपने एक वीडियो के ज़रिये दिया है.

बिस्किट के किनारे यूं ही नहीं होता कट
टिकटॉक पर @theritzcrackersofficial नाम के अकाउंट से ये रहस्य बताया गया है कि नमकीन बिस्किट के किनारे पर बना डिज़ाइन का काम बताया है. उसने बताया है कि इस डिज़ाइनर कट्स के ज़रिये चीज़ को पीसेज़ में काटकर उसे बिस्किट के साथ खाया जाता है. लोगों को अब तक लगता था कि ये सिर्फ बिस्किट को खूबसूरत बनाने के लिए है, लेकिन ऐसा नहीं है, इसे पिज्ज़ा कटर की तरह चीज़ के स्लाइस को काटने के लिए बनाया जाता है, जिससे ये बिस्किट के टॉप पर अच्छी तरह से फिट हो सके.
लोगों को खूब पसंद आया तरीका
इस वीडियो को टिकटॉक पर 3.2 मिलियन यानि 32 लाख व्यूज़ मिले हैं, जबकि 50 हज़ार से ज्यादा लोग इसे पसंद कर चुके हैं. लोगों ने इस पर कमेंट करते हुए कहा कि रोज़ाना उन्हें कुछ न कुछ नया सीखने को मिलता है. कई यूज़र्स ने लिखा कि ये इसलिए नहीं बनाया गया बल्कि आपने ये नया प्रयोग किया है. कुछ यूज़र्स इससे पूरी तरह इम्प्रेस दिखे तो कुछ लोगों को लगा कि इससे बिस्किट टूट जाएगा लेकिन चीज़ नहीं कटेगी.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button