प्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
रोहतक में छठ पर्व का समापन
रोहतक । छठ पूजा (ending) के लिए सज-धजकर सुबह ही लोग जलाशयों के पास पहुंचने लगे । सभी छठ माता की भक्ति की धुन में लीन दिखे। पूर्वांचल के जो भी लोग रहते हैं, वे छठ पर्व को उत्साह के साथ मनाते हैं। पर्व पर लोगों द्वारा खरीददारी (ending) भी की जाती है। अलग-अलग तीन दिनों तक छठ माता की आराधना करते हैं और मन्नत मांगते हैं।
पूर्वांचल के लोगों ने रविवार को जलाशयों के पास पहुंचकर ढलते सूर्य को अर्घ्य दिया। वहीं छठ पूजा के अंतिम दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देते हैं। लोग नाचते-गाते हुए पहुंचे और छठ माता की पूजा की। छठ पर्व की तैयारियां भी कई दिनों से आरंभ हो जाती है। ताकि इस पर्व को उत्साह व धार्मिक भावना के साथ मनाया जा सके।