छठ महापर्व के मौके पर पश्चिम बंगाल की राजनीति का तापमान चढ़ गया है, कांग्रेस से टीएमसी में शामिल हुए पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के लापता होने के पोस्टर लगाए गए हैं. आसनसोल में जगह जगह लगे इन पोस्टरों में निवेदक की जगह ह्यआसनसोल की बिहारी जनताह्ण लिखा गया है. पोस्टर पर तंजात्म अंदाज में लिखा है कि माननीय सांसद शत्रुघ्न सिन्हा जोकि बिहारी बाबू के नाम से भी जाने जाते हैं, बिहारियों के महापर्व छठ पूजा के मौके पर भी अपने लोकसभा क्षेत्र से गायब हैं. अब भारतीय जनता पार्टी इस पोस्टर को लेकर टीएमसी का घेराव कर रही है.
इन पोस्टरों को लेकर बीजेपी ने तंज किया तो बचाव करने उतर गए. स्थानीय बीजेपी नेता अमित गरई ने कहाकि सिन्हा को बिहारीबाबू के नाम से भी जाना जाता है, लेकिन वह छठ पूजा के दौरान अपने क्षेत्र में नहीं हैं. इसके जवाब में ळटउ के स्थानीय नेता शत्रुघ्न के बचाव में उतर आए. पार्षद सलीम अंसारी ने इस घटना के पीछे बीजेपी का हाथ बताते हुए कहा कि यह सब बीजेपी का काम है. वह हर महीने आसनसोल आते हैं.
टीएमसी के शिवदासन ने कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा छठ पूजा से पहले आसनसोल में रहेंगे. उन्होंने बताया कि शत्रुघ्न 29 अक्टूबर को जिले में आ रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि सिन्हा, सांसद बनने के बाद से आसनसोल में हर महीने, कम से कम दो बार आते हैं. उन्होंने कहा कि इस पर राजनीति करना ठीक नहीं.