खेल
इंग्लिश फुटबॉल के वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गये डिब्रून

लंदन। मैनचेस्टर सिटी के मिडफील्डर केविन डिब्रून को इंग्लिश फुटबॉल का वर्ष का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया और इस तरह से लिवरपूल लगातार तीसरी बार इस प्रतिष्ठित पुरस्कार का विजेता नहीं बन सका। डिब्रून मैनचेस्टर सिटी के पहले खिलाड़ी हैं जिन्हें पेशेवर फुटबालर्स संघ का पुरस्कार मिला है। उन्होंने पिछले सत्र में 13 गोल दागे हैं और 20 गोल करने में मदद की। बेल्जियम के इस खिलाड़ी ने मैनेजर पेप गुआर्डियोला को इसका श्रेय देते हुए कहा, ‘‘ज्यादातर समय वह मुझे सबकुछ करने की आजादी देते हैं।’’ इससे पहले लिवरपूल के वर्जिल वान जिक (2019) और मोहम्मद सालेह (2018) ने यह पुरस्कार जीता था।