खेल
नये सत्र के लिये उत्साहित लाहिड़ी, सेफवे चैम्पियनशिप में टी-ऑफ करेंगे

नापा। भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी पीजीए टूर के छठे सत्र में यहां गुरूवार से सेफवे चैम्पियनशिप में हिस्सा लेंगे और उनकी कोशिश लय हासिल करने पर लगी होंगी। लाहिड़ी ने मार्च के बाद पिछले महीने विंधाम चैम्पियनशिप में हिस्सा लिया था। वह कोरियाई महान खिलाड़ी केजे चोई और सांगमून बाए के साथ टी-ऑफ करेंगे। लाहिड़ी ने लॉकडाउन के दौरान कोच विजय दिवेचा के साथ काफी समय बिताया था जिसमें उनका ध्यान तेजी हासिल करने में था और वह नये सत्र को लेकर काफी उत्साहित हैं। तैंतीस साल के गोल्फर ने कहा, ‘‘मैंने फ्लोरिडा में अपना घर छोड़कर अपने कोच के साथ समय बिताया। जिम में भी अपनी तेजी पर काम किया और उन्हीं चीजों का पालन किया जो मैंने कोच विजय दिवेचा के साथ किया था। मैं नये सत्र को लेकर उत्साहित हूं।’’