प्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

गुस्से में सांप को बच्चे ने काट लिया

जशपुर । जिले ( cutting) में बारिश और गर्मी के मौसम में सांपों का खासा असर होता है। मौसम में सांप बिलों से बाहर आ जाते हैं। जिले में सांपों की अधिकता होने की वजह से सर्पदंश ( cutting) से मौत के मामले भी ज्यादा हैं।

सांपों का रेस्क्यू करने वाले केसर हुसैन बताते हैं कि जशपुर क्षेत्र में बहुतायत मात्रा में सांप पाए जाते हैं। वे बताते हैं कि छत्तीसगढ़ में जितने भी प्रजाति के सांप पाए जाते हैं, उनमें से 80% सांपों की प्रजाति जशपुर में मौजूद हैं।

सबसे ज्यादा विषैला प्रजाति जशपुर में देश में कोबरा और करैत की सबसे जहरीली प्रजाति जशपुर में पाई जाती है। यहां लोग इसे छत्तीसगढ़ का नागलोक के नाम से जानते हैं। इलाके में सांपों की 70 से ज्यादा प्रजातियां पाई जाती हैं। इनमें कोबरा की चार और करैत की तीन अत्यंत विषैली प्रजातियां भी शामिल हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button