66 साल के अरबपति (billionaire)को 34 साल की लड़की से हुआ प्यार

प्रेम कहानी :: अमेरिका के अरबपति बिजनेसमेन (billionaire) जॉन पॉलसन और हेल्थ इंफ्लूएंसर अलीना की लव स्टोरी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रही है. रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि जॉन की पहली पत्नी ने तलाक के लिए 82 अरब रुपये के सेटलमेंट मनी की मांग
सोशल मीडिया पर कई कपल की लव स्टोरी वायरल होती है. इसी कड़ी में अमेरिका के एक अमीर बिजनेसमेन की लव लाइफ इन दिनों काफी ट्रेंड कर रही है. फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जॉन पॉलसन नाम के 66 साल के एक अरबपति को 34 साल की हेल्थ इंफ्लूएंसर से प्यार हो गया. उनकी प्रेम कहानी के बीच जॉन का तलाक रोड़ा बन रहा है. डिवोर्स सेटलमेंट के लिए शख्स की पहली पत्नी ने मोटी रकम मांगी है. इस वजह से जॉन के तलाक का प्रोसेस लंबा खींचता नजर आ रहा है.
फोर्ब्स की रिपोर्ट में बताया गया है कि जॉन पॉलसन करीब 250 अरब के मालिक हैं. पेज सिक्स ने अपनी की रिपोर्ट में बताया है कि जॉन 20 साल से अपनी पहली पत्नी के साथ रह रहे थे. अब उन्हें मैनहट्टन के आलीशान घर में हेल्थ इंफ्लूएंजर अलीना के साथ देखा गया है. जॉन और उनकी पहली पत्नी के बीच फिलहाल तलाक का प्रोसेस चल रहा है.
रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि हेल्थ इंफ्लूएंसर अलीना डी अल्मेडा खुद एक बिजनेस वुमन हैं. वह लोगों के डाइट प्लान तैयार करती हैं. अब जॉन और अलीना शादी के बाद बच्चे तक की प्लानिंग कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि जॉन और अलीना के रोमांस के बीच उनकी पहली पत्नी आ गई हैं. तलाक के बदले उन्होंने करीब 82 अरब रुपये के सेटलमेंट मनी की मांग की है.
जॉन के वकील ने पेज सिक्स से कहा कि तलाक के लिए जॉन पत्नी को कहीं ज्यादा देने को तैयार थे. लेकिन पत्नी बेवजह सेटलमेंट में रुकावट लेकर आ रही हैं. वहीं जॉन की पहली पत्नी के वकील का कहना है कि सेटलमेंट के लिए जॉन दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं.