धर्म - अध्यात्म

छठ पूजा पर कब देना है अर्घ्य(Arghya )?

महापर्व छठ: सूर्य देव की आराधना का महापर्व छठ का आज दूसरा दिन है. आज खरना है, जिसे ​लोहंडा भी कहा जाता है. आज गुड़ और चावल से बनी खीर खाकर 36 घंटे का निर्जला व्रत रखा जाएगा. उसके बाद सबसे महत्वपूर्ण पड़ाव आता है संध्या अर्घ्य (Arghya ) और उषा अर्घ्य का. संध्या अर्घ्य छठ पूजा के तीसरे दिन शाम को सूर्यास्त के समय दिया जाता है. ऐसे में इस साल छठ पूजा का संध्या अर्घ्य 30 अक्टूबर दिन रविवार को दिया जाएगा. इसके बाद चौथे दिन प्रात: उषा अर्घ्य देने के बाद पारण करके व्रत को पूरा करते हैं. उषा अर्घ्य 31 अक्टूबर दिन सोमवार को दिया जाएगा.

ऐसे में ज्यादा महत्वपूर्ण है कि आपके शहर में संध्या अर्घ्य और उषा अर्घ्य का समय क्या है? इसके लिए आपको सूर्यास्त और सूर्योदय का समय जानना होगा. आइए दृक पंचांग की मदद से जानते हैं देश के प्रमुख शहरों में संध्या अर्घ्य और उषा अर्घ्य का समय.

छठ पूजा 2022 संध्या अर्घ्य और उषा अर्घ्य समय

शहर………….संध्या अर्घ्य समय………………उषा अर्घ्य समयदिल्ली…………शाम 05 बजकर 38 मिनट पर……..प्रात: 06 बजकर 32 मिनट परकोलकाता………शाम 05:00 बजे……………….प्रात: 05 बजकर 40 मिनट परमुंबई………….शाम 06 बजकर 06 मिनट पर……. प्रात: 06 बजकर 38 मिनट परचेन्नई………….शाम 05 बजकर 43 मिनट पर……..प्रात: 06 बजकर 02 मिनट परपटना………….शाम 05 बजकर 10 मिनट पर……..प्रात: 05 बजकर 57 मिनट पररांची………….शाम 05 बजकर 12 मिनट पर………प्रात: 05 बजकर 53 मिनट परलखनऊ………..शाम 05 बजकर 25 मिनट पर……..प्रात: 06 बजकर 15 मिनट परजयपुर…………शाम 05 बजकर 46 मिनट पर……..प्रात: 06 बजकर 36 मिनट परभोपाल…………शाम 05 बजकर 43 मिनट पर……..प्रात: 06 बजकर 25 मिनट पररायपुर…………शाम 05 बजकर 29 मिनट पर……..प्रात: 06 बजकर 06 मिनट परदेहरादून……….शाम 05 बजकर 32 मिनट पर………प्रात: 06 बजकर 31 मिनट परनोएडा…………शाम 05 बजकर 37 मिनट पर………प्रात: 06 बजकर 32 मिनट परवाराणसी……….शाम 05 बजकर 19 मिनट पर……….प्रात: 06 बजकर 05 मिनट परकानपुर………..शाम 05 बजकर 28 मिनट पर……….प्रात: 06 बजकर 17 मिनट परगुरुग्राम………..शाम 05 बजकर 39 मिनट पर……….प्रात: 06 बजकर 33 मिनट परचंडीगढ़………..शाम 05 बजकर 37 मिनट पर……….प्रात: 06 बजकर 37 मिनट पर
हरसिंगार का फूल चढ़ाने से मां लक्ष्मी दूर करेंगी ये समस्याएंआगे देखें…शिमला………..शाम 05 बजकर 35 मिनट पर……….प्रात: 06 बजकर 36 मिनट परअहमदाबाद……..शाम 06 बजकर 03 मिनट पर……….प्रात: 06 बजकर 44 मिनट परपुणे………….शाम 06 बजकर 03 मिनट पर………..प्रात: 06 बजकर 34 मिनट परनासिक……….शाम 06 बजकर 01 मिनट पर………..प्रात: 06 बजकर 36 मिनट परनागपुर……….शाम 05 बजकर 39 मिनट पर………..प्रात: 06 बजकर 16 मिनट परहैदराबाद………शाम 05 बजकर 46 मिनट पर………..प्रात: 06 बजकर 14 मिनट पर

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button