शुरुआती कारोबार में रुपया 13 पैसे गिरकर 73.73 रुपये प्रति डालर पर
मुंबई। अमेरिकी मुद्रा की मजबूती और घरेलू शेयर बाजारों में शुरुआत कमजोरी में होने से बुधवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया 13 पैसे गिरकर 73.73 रुपये प्रति डालर पर रहा। अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डालर- रुपये के बीच कारोबार की शुरुआत 73.67 पर कमजोर रुख में हुई। इसके बाद यह और गिरकर 73.73 रुपये प्रति डालर पर पहुंच गया। इस प्रकार कारोबार के शुरुआती दौर में यह पिछले दिन के बंद भाव के मुकाबले यह 13 पैसे नीचे रहा। मंगलवार के कारोबार में डालर के मुकाबले रुपये का बंद भाव 73.60 रुपये प्रति डालर रहा। विदेशी मुद्रा डीलरों के मुताबिक डालर के मजबूत होने, घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट और विदेशी मुद्रा निकासी प्रवाह से निवेशकों की धारणा पर असर रहा। इसके साथ ही भारत- चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तनाव बढ़ने से भी निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। भारत ने मंगलवार को कहा कि पूर्वी लद्दाख में चीनी सैनिकों ने उसकी सैन्य चौकियों के पास आने का प्रयास किया और हवा में गोलियां भी चलाई। भारत – चीन के बीच इस वास्तविक नियंत्रण रेखा पर 45 साल में पहली बार गोली चली है। इस बीच दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डालर की मजबूती को आंकने वाला डालर सूचकांक 0.02 प्रतिशत बढ़कर 93.46 अक रहा। ब्रेंट कच्चे तेल का वायदा भाव 0.45 प्रतिशत गिरकर 39.60 डालर प्रति बैरल पर बोला गया।