सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत

करनाल । हरियाणा (Death) के करनाल में सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। एन-एच 44 पर खराब ट्राले या वाहन के कारण हादसे का यह कोई पहला मामला नही । ड्राइवर हाईवे पर ट्राले को छोड़कर मिस्त्री को लेने चला गया था। उसने कोई भी इंडिकेशन नहीं दिया था कि यहां पर ट्राला खराब (Death) खड़ा है, ताकि दूसरे वाहनों को इसके बारे में जानकारी हो सके। ट्राला ड्राइवर की यही लापरवाही टूरिस्ट बस के यात्रियों पर भारी पड़ गई। बस में तीस से 35 सवारियां थी।
करीब 12 घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इसके साथ ही पुलिस ने मृतक बस चालक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।यात्रियों का कहना है कि हाईवे पर इस तरह से वाहन खराब होते हैं और फिर ड्राइवर लापरवाही बरतते हैं, जिससे हादसे होते हैं। बस के ड्राइवर अरविंद ने मौके पर ही दम तोड़ गया। जबकि कंडक्टर विक्की ने अस्पताल में दम तोड़ा। दोनों पठानकोट के रहने वाले थे।