कलेक्ट्रेट के बाहर किसानों का जोरदार प्रदर्शन
जोधपुर। किसानों (performance) ने बड़ी संख्या में एकत्र जमकर प्रशासन के खिलाप नारेबाजी की। लूणी क्षेत्र के चार पटवार मंडल कालीजाल, शुभदंड, नंदवान व जानादेशर के किसानों को वर्ष 2021 की फसल बीमा का क्लैम नहीं दिया जा रहा है। लेकिन अभी तक किसी स्तर पर हमारी सुनवाई (performance) नहीं हुई। ऐसे में आज मजबूरी में हम यहां प्रदर्शन कर धरना देने आए है।
चार पटवार मंडल के किसानों का करीब 27 करोड़ रुपए बकाया है। हम लोग कई बार अधिकारियों से मिलकर ज्ञापन सौंप चुके है। जिला कलेक्टर को किसानों के बीच में आकर बताना चाहिये कि किसकी गलती के कारण हमें भुगतान नहीं मिल पा रहा है। फसल बीमा का भुगतान करने की मांग को लेकर वे नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। बीमा कंपनी इन किसानों को क्लैम नहीं देने का कोई ठोस कारण भी नहीं बता पा रही है। कलेक्ट्रेट के बाहर बीमा क्लैम नहीं मिलने तक अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा।