main slideलाइफस्टाइल

मनोरम दृश्यों, बौद्ध मठों, चर्चों और तिब्बती हस्तशिल्प के लिए फेमस है – KALIMPONG

अगर आपने अभी तक कलिम्पोंग हिल स्टेशन नहीं देखा तो इस बार यहां का टूर बना सकते हैं. यह खूबसूरत हिल स्टेशन आपको मंत्रमुग्ध कर देगा और यहां की सुंदरता आपके जेहन में उतर जाएगी. कलिम्पोंग हिल स्टेशन, पश्चिम बंगाल में स्थित है और यहां देश के कोने-कोने से सैलानी आते हैं. यह हिल स्टेशन समुद्र तल से 4 हजार फीट की ऊंचाई पर है.

चाय के खूबसूरत बागानों को देख सकते हैं

कलिम्पोंग हिल स्टेशन मनोरम दृश्यों, बौद्ध मठों, चर्चों और तिब्बती हस्तशिल्प के लिए फेमस है. इस हिल स्टेशन पर आप बड़े-बड़े चाय के खूबसूरत बागानों को देख सकते हैं और कई मठ घूम सकते हैं. रिलेक्स होकर यहां अपनी छुट्टियां बिता सकते हैं. कलिम्पोंग हिल स्टेशन  सिलीगुड़ी से 67 किलोमीटर दूर है. यहां से आप बर्फ से ढंकी चोटियां देख सकते हैं. कलिम्‍पोंग हिल स्टेशन समुद्र तल से 4000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. इस हिल स्टेशन में घूमने के साथ ही सैलानी पश्चिम बंगाल की परंपरा से रूबरू हो सकते हैं. प्रकृति प्रेमियों के लिए यह जगह किसी जन्नत से कम नहीं है. यहां आप तरह-तरह के पक्षियों को देख सकते हैं. यहां स्थित नेओरा राष्‍ट्रीय उद्यान की सैर कर सकते हैं. इस हिल स्टेशन में सैलानी लेपचा संग्रहालय जा सकते हैं. यह हिल स्टेशन दार्जिलिंग के उत्तरी क्षेत्र में है. यहां आप कई तरह के एडवेंचर्स एक्टिविटी भी कर सकते हैं. कलिम्पोंग में सबसे ऊंची जगह देओलो हिल्स है, जहां से आप इस पूरे क्षेत्र के मनोरम दृश्यों को निहार सकते हैं. आप यहां के छोटे-छोटे गांवों को भी देख सकते हैं. इसके अलावा सैलानी पैराग्लाइडिंग और ट्रैकिंग का लुत्फ ले सकते हैं.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button