main slideअंतराष्ट्रीयउत्तर प्रदेश

अयोध्या में पीएम मोदी ने प्रतीकात्मक भगवान राम का राज्याभिषेक किया !

आज अयोध्या में दीपोत्सव मनाया जा रहा है. कई लाख दीये जलाए जाने की शुरुआत हो चुकी है. इस बीच पीएम मोदी भी अयोध्या में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने पहुंचे हैं. पीएम मोदी ने अयोध्या में राम जन्मभूमि पर रामलला की पूजा अर्चना की. इसके साथ ही पीएम मोदी ने अयोध्या में प्रतीकात्मक भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक भी किया है. अयोध्या में पीएम मोदी ने लेज़र शो की शुरुआत की.

हिमाचल प्रदेश में क्या सत्ता में वापसी करेगी कांग्रेस, क्या हैं समीकरण?

अयोध्या जगमग हो उठा है. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि श्री रामलला के दर्शन और उसके बाद राजा राम का अभिषेक, ये सौभाग्य रामजी की कृपा से ही मिलता है.

जब श्रीराम का अभिषेक होता है तो हमारे भीतर भगवान राम के आदर्श, मूल्य और दृढ़ हो जाते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के अमृतकाल में भगवान राम जैसी संकल्प शक्ति, देश को नई ऊंचाई पर ले जाएगी.

भगवान राम ने अपने वचन में, अपने विचारों में, अपने शासन में, अपने प्रशासन में जिन मूल्यों को गढ़ा. वो सबका साथ-सबका विकास की प्रेरणा हैं और सबका विश्वास-सबका प्रयास का आधार हैं.

लाल किले से मैंने सभी देशवासियों से पंच प्राणों को आत्मसात करने का आह्वान किया है. इन पंच प्रांणों की ऊर्जा जिस एक तत्व से जुड़ी है, वो है भारत के नागरिकों का कर्तव्य. आज अयोध्या नगरी में, दीपोत्सव के इस पावन अवसर पर हमें अपने इस संकल्प को दोहराना है, श्रीराम से सीखना है. भगवान राम मर्यादापुरुषोत्तम कहे जाते हैं. मर्यादा, मान रखना भी सिखाती है और मान देना भी. और मर्यादा जिस बोध की आग्रह होती है, वो बोध कर्तव्य ही है.

राम किसी को पीछे नहीं छोड़ते. राम कर्तव्य-भावना से मुख नहीं मोड़ते. इसलिए, राम, भारत की उस भावना के प्रतीक हैं, जो मानती है कि हमारे अधिकार हमारे कर्तव्यों से स्वयं सिद्ध हो जाते हैं. इससे पहले पीएम मोदी ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के निर्माण कार्य का निरीक्षण भी किया. बता दें की भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या  में दीपावली समारोह के हिस्से के रूप में आज यहां भव्य दीपोत्सव मनाया जा रहा है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button