main slideदिल्ली

वसंत कुंज फ्लैट पर ही मिलेगा पोजेशन लेटर, डीडीए लगा रहा कैंप

नई दिल्ली। दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा वसंत कुंज में निकाली गई आवासीय योजना 2019 के सफल उम्मीदवार जल्द ही अपने फ्लैट का कब्जा पा सकेंगे. इसके लिए डीडीए तीन दिवसीय कैंप वसंत कुंज साइट पर ही लगाने जा रहा है. लोग यहां पर अपने फ्लैट का पोजेशन लेटर लेने के साथ ही अपने दस्तावेज भी जमा करवा सकेंगे. डीडीए के अनुसार 2019 की आवासीय योजना में वसंत कुंज में एलआईजी से लेकर एचआईजी तक के फ्लैट निकाले गए थे. इन फ्लैटों का पोजेशन देने का काम अब डीडीए द्वारा किया जा रहा है. इसके लिए वसंत कुंज में साइट पर ही एक कैंप लगाया जा रहा है. डीडीए उन सभी आबंटियों को वसंत कुंज स्थित फ्लैट पर ही कब्जा पत्र जारी करने जा रहा है. इसके लिए डीडीए विशेष ऑनसाइट कैंप लगाने जा रही है. यहां कब्जा पत्र उन लोगों को दिया जाएगा, जिन्होंने फ्लैट की लागत के लिए मांगी गई राशि का पूरा भुगतान कर दिया है. इसके साथ ही जिन लोगों ने सभी दस्तावेज जमा कर दिए हैं, उन्हें ही पोजेशन दिया जाएगा. डीडीए हाउसिंग प्रोजेक्ट वसंत कुंज (सुल्तान गढ़ी मकबरे के पास) महरौली महिपालपुर रोड पर है. यहां पर कैंप 3 दिन के लिए 9 से 11 सितंबर तक लगाया जा रहा है. इसमें सुबह 10:30 बजे से शाम के 5 बजे तक लोग आकर अपने फ्लैट का पोजेशन ले सकते हैं. डीडीए ने आबंटियों से अपील की है कि वह सत्यापन के लिए अपने पहचान प्रमाण के साथ-साथ सभी मूल दस्तावेज व उनकी कॉपी का एक सेट साथ लेकर आएं. डीडीए ने लोगों से यह भी अपील की है कि जिन्हें विकास सदन में दस्तावेज को जमा करने के लिए बुलाया गया था, वह भी कैंप में ही जाकर अपने दस्तावेज जमा कराएं.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button