मनोरंजन

अक्षय पैंट शर्ट पहनकर कन्हैया बन सकते हैं, तो अजय के सूट पहनकर चित्रगुप्त बनने पर आपत्ति क्यों

 मुंबई फिल्म – दिल ,  बेटा, राजा और इश्क  जैसी लगातार चार हिट फिल्मों से अपनी निर्देशन यात्रा शुरू करने वाले निर्माता, निर्देशक इंद्र कुमार इस बात का जिक्र चलने पर खूब खुश होते हैं और कहते हैं कि कि उनका ये रिकॉर्ड सिर्फ निर्देशक राजकुमार हिरानी बेहतर कर पाए, जिनकी पांच फिल्में लगातार हिट रहीं। मुंबई के पांच सितारा होटल सन एंड सैंड में मुलाकात होने पर इंद्र कुमार कहीं से इस बात को लेकर परेशान नहीं दिखते कि उनकी फिल्म पर सोशल मीडिया में सवाल उठाए जा रहे हैं। वह साफ कहते हैं, ह्यअगर हमसे कोई गलती हो भी गई है तो हम उसमें सुधार करने को तैयार हैं। लेकिन, मैं अपनी फिल्म थैंक गॉड में चित्रगुप्त के सूट बूट में दिखने पर एतराज करने वालों से सिर्फ यही पूछना चाहता हूं कि फिल्म ओ माय गॉड में अक्षय कुमार के पैंट शर्ट पहनकर कन्हैया बनने पर उन्होंने एतराज किया था क्या?

लिफ्ट छोड़कर जीना चढ़ना सेहत का राज

बतौर निर्देशक इंद्र कुमार की पहली फिल्म दिल  को रिलीज हुए 32 साल हो चुके हैं और उनके भीतर अब भी वैसा ही जोश और जुनून है। शारीरिक रूप से भी वह बिल्कुल चुस्त दुरुस्त दिखते हैं। होटल की तीसरी मंजिल पर स्थित अपने कमरे तक वह मेरे साथ लॉबी से जीना चढ़कर आ जाते हैं। वह कहते हैं, ह्यमैं अपने दफ्तर में भी अक्सर जीना चढकर ही पहुंच जाता हूं। ऐसा मैं व्यायाम की कमी पूरी करने के लिए करता हूं और इससे मुझको खुद को फिट रखने में मदद भी मिलती है क्योंकि मेरा काम ऐसा है कि मैं वर्जिश के लिए अलग से समय बहुत कम निकाल पाता हूं। मैं इस बात के लिए ईश्वर का हमेशा शुक्रिया अदा करता रहता हूं कि उन्होंने मुझे अच्छी सेहत का आशीर्वाद दिया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button