दिल्ली

सरकार  ने 8 रुपये किलो घटाया दाल( pulses) का रेट 

नई दिल्‍ली. दिवाली का त्‍योहार जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है सरकार की ओर से सौगातों की बारिश भी बढ़ती जा रही. पहले डीए फिर बोनस और अब उपभोक्‍ताओं को सस्‍ता भोजन कराने की तैयारी में है. महंगाई से त्रस्‍त जनता को त्‍योहारों पर राहत दिलाने के लिए सरकार ने सस्‍ती कीमत पर दाल ( pulses) और प्‍याज मुहैया कराने की घोषणा की है.

उपभोक्‍ता मंत्रालय ने बृहस्‍पतिवार को बताया कि दिवाली पर खाने-पीने की चीजों के दाम कंट्रोल में रखने की सभी कोशिशें जा रही हैं. सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए राज्‍यों को बेहद कम कीमत पर दाल मुहैया कराने की घोषणा की है. मंत्रालय ने बताया कि केंद्र सरकार महज 8 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव से राज्‍यों को दाल मुहैया करा रही है, ताकि उपभोक्‍ताओं तक सस्‍ता अनाज पहुंचाया जा सके और त्‍योहारों पर बाजार में दाल की किल्‍लत न होने पाए.

इसके अलावा सरकार प्‍याज की कीमतों को भी नियंत्रण में रखने के कदम उठा रही है. उपभोक्‍ता मंत्रालय के अनुसार, सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि त्‍योहारों पर बाजार में प्‍याज की किल्‍लत न होने पाए. इसके लिए बफर स्‍टॉक से प्‍याज मुहैया कराए जाएंगे.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button