5 हजार से अधिक अभ्यर्थियों के लिए अग्निवीर भर्ती शुरू
कानपुर । अग्निवीर अभ्यार्थियों (agniveer recruitment started) के अभिभावक अरमापुर गेट के बाहर कालपी रोड पर बने फुटपाथ पर सोते नजर आए। वही अभ्यर्थी (agniveer recruitment started) सड़क किनारे बैठे कर अपने कागजों को ठीक से लगाते भी दिखाई दिए।
इस बीच इनके लिये सुविधाओं के दावे खोखले दिखाई दिये। इनके लिए ना तो स्टेशन और बस अड्डों में सिटी बसों की सुविधा दी गई और ना ही इनके खाने और पीने का कोई इंतजाम किया गया।
बोतल पानी से कई अभ्यर्थियों ने सुबह से रात तक प्यास बुझाई। यहां पीने के पानी के लिए किसी तरह से कोई इंतजाम नहीं किया गया। पिछले 2 सालों से लगातार सेना में भर्ती के लिए लगातार मेहनत कर रहा है।
राकेश ने बताया कि सुबह 4 बजे उठ कर दौड़ लगाना अब उसकी आदत में सुमार है। कानपुर आने के बाद से अरमापुर पहुंचने तक मनमाना किराया देना पड़ा। वही महेश ने बताया कि सभी अभ्यर्थी टेंपो और ई रिक्शा करके ज्यादा किराया देकर अरमापुर तक पहुंचे है।